रविवार, 10 सितंबर 2023

₹406 की EMI देनी होगी दुनिया के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर (Cheapest EV)

 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV Scooter) का नाम एवन ई प्लस (Evon E Plus) है। दुनिया के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर (Cheapest EV) की कीमत मात्र 25,000 रुपये है और आप इसे सिंगल चार्ज में 50KM तक चला सकते है।

फीचर्स और स्पेशफिकेशन :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर (Cheapest Scooter) एवन ई प्लस में आपको 220 वाट की मोटर दी गई है। इसमें आपको 0.57kWh की बैटरी दी जाती है जो  8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 24KM/hr है और आप इसे सिंगल चार्ज में 50KM तक चला सकते है। इसके साथ ही इसे चलाने के लिए आपको ना तो ड्राइविंग लाइसेंस और ना ही किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत है। ट्रैफिक नियमों के अनुसार जिन व्हीकल की स्पीड 25 किलोमीटर से कम है, उन्हें लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।

दो अलग-अलग बूट स्पेस :
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV Scooter) में आपको लंबी और सिंगल सीट मिलती है जिस पर आप आरामदायक सफर कर सकते हैं। इसमें सामान रखने के लिए डिग्गी और सामने की तरफ एक फ्लैट फुटरेस्ट मिलता है

पीछे की तरफ आपको एक बूट स्पेस दिया गया है जिसमें आप अपना जरूरी सामान रख सकते हैं। इसमें आप चाहे तो आसानी से हेलमेट को भी रख सकते है। इसकी खासियत है कि इसमें अगर आपकी बैटरी खत्म हो जाती है तो आप इसे पैडल से भी चला सकते हैं। इसलिए बैटरी खत्म होने के बाद आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है

केवल इतनी होगी EMI :
केवल वैसे देखा जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मात्र ₹25000 में खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो इस इंश्योरेंस पर भी खरीद सकते हैं जिसमें आपकी सस्ती EMI बन जाएगी। उदाहरण के लिए अगर आप इसका ₹5000 डाउन पेमेंट देते हैं तोआपको ₹20000 का लोन लेने की जरूरत है। इस तरह अगर आप 5 साल के लिए 8% ब्याज पर लोन लेते हैं तो आपको हर महीने ₹406 की EMI देनी होगी


मोबाइल से नापे जमीन How to measure land from mobile

 मोबाइल से खुद नाप सकते हैं अपनी जमीन, अब नहीं पड़ेगी किसी की जरूरत, 


How to measure land from mobile

:
 जमीन विवाद हमेशा से चरम पर रहा है। लोग जमीन नपवाने के लिए पटवारी यानी अमीन को बुलवाते हैं। कई बार पटवारी पर भी गंभीर आरोप लगा दिए जाते हैं। जी हां लेकिन अब इन सब की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस इंटरनेट के जमाने में इंसान यदि चाहे तो अपने मोबाइल फोन से हर कुछ कर सकता है।
बस आपके पास जानकारी सटीक हो। जी आप यदि चाहे तो मोबाइल फोन से ही अपनी जमीन को नाप सकते हैं। जमीन नापने की प्रक्रिया भी काफी आसान है। बस आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद खेत पर जाकर आसानी से नाप सकेंगे। आइए आज हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
       तो इसके लिए आपको सही ऐप (App) चुनना होगा। आप GPS Fields Area Measure या GPS Area Calculator ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जमीन मापने के लिए यह सबसे मशहूर ऐप माना जाता है। अब इस ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। इसके बाद आपको एक सर्च का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें और जिस भी जगह को आप मापना चाहते हैं, उसे यहां सर्च करें।
     आपको चित्र के अनुसार 1 नंबर वाले बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन विकल्प खुलेंगे, जिनमें से आपको विकल्प नंबर 2 पर क्लिक करना होगा। अब ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार उस स्थान को धीरे से स्पर्श करें जहां आप मापना चाहते हैं। इसके बाद जमीन या खेत की माप सामने आ जाएगी, इसे आप ऊपर ब्लैक बॉक्स में आसानी से देख सकते हैं।

ऐसे देखें प्लॉट की डायरेक्शन ----

इसके लिए आपको प्ले स्टोर से कंपास ऐप डाउनलोड करना होगा। अब ऐप खोलें और मोबाइल को अपने प्लॉट के मैप पर रखें। मान लीजिए आपका प्लॉट 20 x 40 वर्ग फीट का है तो यह आपको मोबाइल में 205 डिग्री के आसपास दिखाएगा। अब आपको मोबाइल को तब तक घुमाना है जब तक वह शून्य (0) डिग्री तक न पहुंच जाए। जिस स्थान पर 0 शून्य डिग्री पड़ती है वही आपके मोबाइल की सही दिशा होगी।

शनिवार, 9 सितंबर 2023

Credit Line On UPI – बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है, फिर भी करो यु पी आई पेमेंट, सुविधा हो गई शुरू

 

गुड न्युज !!! 

Credit Line On UPI – बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी कर सकते है यूपीआई पेमेंट, यह सुविधा हो गई शुरू

देश में में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एक बहुत प्रसिद्ध मोबाइल पेमेंट का तरीका बन गया है। इसमें नए नए फीचर्स बढ़ते जा रहे हैं। इसमें अब एक और नया फीचर्स जुड़ गया है जिसके माध्यम से अब आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी आप UPI पेमेंट कर सकते हैं। यह सुविधा नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में घोषित की गई है और वर्तमान में कुछ चयनित बैंकों और UPI ऐप्स के साथ उपलब्ध है।

क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई (Credit Line On UPI)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के द्वारा जारी की गई प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन्स (Pre-Sanctioned Credit Line) को यूपीआई सिस्टम में शामिल करने का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि अब सेविंग्स अकाउंट, ओवरड्रॉफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट, और रूपए क्रेडिट कार्ड को यूपीआई सिस्टम में जोड़ा जा सकता है।