समां है महका- महका
दिल भी है बहका बहका
दिल भी तरसा तरसा
समां है महका- महका
दिल भी तरसा तरसा
समां है महका- महका ।। धृ।।
रिम-झिम सा रिम-झिम सा -2
तुम ही है जो दिल ने जिस को
थामा है जो इतना पास
जानेजाना यूँ न सताओ
आजाओ ज़रा पास
सावन भी है ये बरसा-बरसा ।। 1 ।।
दिल भी बहका-बहका
समां है महका- महका
था कितना संयम-सा
हो गया चंचल-सा -2
समझाया था दिल को कितना
फिर भी न आया कभी ये बाज़
ख्याल तुम्हारा धीरे-धीरे
दिल का बना है राज़ - 2
तुम्हे पाने दिल तरसा तरसा ।। 2 ।।
दिल भी है बहका बहका
समां है महका- महका
- चारुशील माने (चारागर)
दिल भी है बहका बहका
दिल भी तरसा तरसा
समां है महका- महका
दिल भी तरसा तरसा
समां है महका- महका ।। धृ।।
रिम-झिम सा रिम-झिम सा -2
तुम ही है जो दिल ने जिस को
थामा है जो इतना पास
जानेजाना यूँ न सताओ
आजाओ ज़रा पास
सावन भी है ये बरसा-बरसा ।। 1 ।।
दिल भी बहका-बहका
समां है महका- महका
था कितना संयम-सा
हो गया चंचल-सा -2
समझाया था दिल को कितना
फिर भी न आया कभी ये बाज़
ख्याल तुम्हारा धीरे-धीरे
दिल का बना है राज़ - 2
तुम्हे पाने दिल तरसा तरसा ।। 2 ।।
दिल भी है बहका बहका
समां है महका- महका
- चारुशील माने (चारागर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें